कोरोनावायरस के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे। रविवार तक दुनिया में कुल 1 लाख 62 हजार 386 मामले सामने आए। 6085 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 24 घंटे में 100 से ज्यादा की मौत हो गई और संक्रमण के 2000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ईरान में भी एक दिन में 113 लोगों की मौत हुई है। यहां स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सभी लोग घर पर रहें ताकि हालात सुधारे जा सकें। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। वे दो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे।
वहीं, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी डोना को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सरकार ने कुछ अपवादों के साथ देश में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। फ्रांस ने सभी रेस्टोरेंट और कैफे बंद कर दिए हैं। जर्मनी और इजराइल ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को न जाने की सख्त हिदायद दी है। वेटिकन की ओर से कहा गया है कि 12 अप्रैल को होने वाले ईस्टर पर्व में लोगों के शामिल होने पर रोक रहेगी।
ट्रम्प ने पहले टेस्ट से इनकार किया था
ट्रम्प कुछ दिन पहले ब्राजील के डेलिगेशन से मिले थे। इस दौरान उन्होंने वहां के संचार प्रमुख फेबिओ वानगार्टन के साथ डिनर भी किया था। बाद में वानगार्टन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। पहले ट्रम्प और उपराष्ट्रपति पेंस ने टेस्ट से इनकार किया। जब मीडिया में चर्चा हुई तो जांच को तैयार हुए। शनिवार दोपहर सैंपल दिया। देर रात रिपोर्ट निगेटिव आई। ट्रम्प की बेटी और उनकी सीनियर एडवाइजर इवांका ट्रम्प ऑस्ट्रेलिया के संक्रमित गृह मंत्री पीटर डटन से मिलने के बाद घर के काम कर रही हैं। वे इसी हफ्ते डटन और अन्य अधिकारियों से मिली थीं, डटन को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। अमेरिका ने अब ब्रिटेन और आयरलैंड को लेकर भी नए वीजा प्रतिबंध लागू किए हैं। पहले इन दोनों देशों को वीजा रिस्ट्रिक्शन लिस्ट से बाहर रखा गया था।